भोपाल। शिवराज मंत्रिमंडल में आज शपथ लेने वाले नए मंत्रियों को पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने शुभकामनाएं दी हैं। ट्वीट करते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश कोरोना को जल्द हराएगा। वही श्री भार्गव ने कहा कि नए मंत्री अपने विजनरी सोच और व्यापक अनुभव से प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया और गोपाल भार्गव ने नए मंत्रियों को दी शुभकामनाएं