ये हैं चमत्कारी गणेश अघोरी, करते हैं हर मनोकामना पूरी

 

दीपक तिवारी

गुना। गुना के पास बजरंगगढ़ में प्राचीन गणेश वक्र अघोरी श्रद्धालुओं का आस्था का केंद्र हैं। जलती हुई चिता को देखने के कारण इन्हें वक्र गणेश अघोरी के नाम से जाना जाता है। भक्त यहां बोलकर गणेश जी को अपनी समस्या बताते हैं और गणेश जी अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं।

प्रत्येक शुभ कार्य व पूजा में सबसे पहले पूजे जाने वाले विघ्न विनाशक गणेश जी के कई मंदिर देखने को मिलते हैं जो अपनी विशेषताओं के कारण मशहूर हैं। लेकिन बजरंगगढ़ में स्थित अघोरी गणेश जलती चिता को देखने के कारण दूर-दूर के क्षेत्रों में जाने जाते हैं। यहां आसपास समेत कई क्षेत्रों से भक्त आते हैं और मुरादें पूरी कर लौटते हैं। यहां के अघोरी गणेश की खास बात यह है कि इनको बोलते हुए अपनी समस्या बताई जाती है।