विवादित कार्यपालन यंत्री शरद तंतुवाय‌ से नोडल अधिकारी का प्रभार छीना

 

 

विदिशा। डॉक्टर से अभद्रता करने वाले आर ई एस के कार्यपालन यंत्री शरद तंतुवाय से कलेक्टर ने कोविड नोडल अधिकारी के प्रभार से हटा दिया है। उक्त प्रभार जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर डीके शर्मा को दिया गया है।

अपने आपको कलेक्टर समझने वाले आरईएस के कार्यपालन यंत्री शरद तंतुवाय ने जिला टीकाकरण अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा से अभद्रता की थी।

जिला टीकाकरण अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा ने इसकी शिकायत में कहा था कि 29 अप्रैल को उन्हें अधिकृत सूचना प्राप्त हुई थी कि सुआखेड़ी के पास एक महिला तीन बच्चों के साथ बैठी हुई है। जिसकी स्क्रीनिंग कराई जाकर उसे एसएटीआई कॉलेज में कोरेन्टाइन किया जाए। 

डॉक्टर शर्मा ने कहा कि वे 108 एंबुलेंस से महिला व बच्चों की स्क्रीनिंग कराकर रात 10:00 बजे एसएटीआई कॉलेज पहुंचे और एक घंटा तक इंतजार किया। इसके बाद मैंने एसडीएम साहब से महिला को स्थान देने के लिए अनुरोध किया तो वहां मौजूद आरईएस के कार्यपालन यंत्री शरद तंतुवाय ने पूरे स्टाफ के सामने ऊंची आवाज में अभद्रता करते हुए मुझसे कहा कि “तुम कौन होते हो हमारे होते हुए महिला को क्वॉरेंटाइन सेंटर में अंदर करवाने वाले किसके आदेश से इनको उठाकर लाए हो हम सुबह से परेशान हैं और तुमको जल्दी हो रही है”। आरईएस के अधिकारी शरद तंतुवाय के इस प्रकार के बेरुखीपूर्ण व्यवहार और अभद्रता से डॉक्टर शर्मा बेहद दुखी व हतप्रभ हो गए।