विदिशा। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने कहा है कि भारत सरकार द्वारा विदिशा जिले को ऑरेंज जोन में रखा गया है। इसलिए कोई भी व्यक्ति या संगठन अफवाह फैलाने की कोशिश ना करें अन्यथा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर डॉ जैन ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा एक मई को जारी दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए बताया कि कोई भी राज्य शासन अथवा केन्द्र शासित प्रदेश अपना क्लासिफिकेशन ओरेंज से रेड में ले जा सकते हैं किन्तु ओरेंज से ग्रीन स्वंय नहीं कर सकते हैं।
यदि किसी संगठन व्यक्ति के द्वारा ततसंबंध में भ्रामक प्रचार किया जा रहा है जो तथ्यों से परे है अथवा प्रशासन द्वारा अनुमोदित नहीं है, उसे अफवाह फैलाने की श्रेणी में रखा जाएगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के द्वारा धारा 144 के तहत एक आदेश सात अप्रैल को जारी किया गया है।
प्रशासन द्वारा समस्त नागरिकों एवं संगठनों से अपील है कि कोई भी भ्रामक प्रचार करके आपदा की इस घडी में स्वंय के लिए अथवा जनमानस के लिए परेशानी पैदा ना करें, ऐसी सभी प्रकार की अफवाहों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 54 में विहित प्रावधानों के तहत अफवाहों पर कार्रवाई की जाएगी।