विधायक उमाकांत शर्मा ने मंडलों की ली बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा


सिरोंज। क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा ने गत दिवस लटेरी, आनंदपुर एवं आज सिरोंज ग्रामीण भाजपा मंडल की बैठक ली और संगठन संबंधी मतदान केंद्र समिति की सूची निर्माण अंत्योदय समिति निर्माण तथा गेंहूँ उपार्जन केंद्र, पेयजल समस्या, विद्युत समस्या तथा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रारम्भ हो रहे मनरेगा एवं अन्य योजनाओं से निर्माण कार्यों के संबंध में सेक्टर प्रभारियों, वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की। कोरोना के संबंध में भी चर्चा हुई। अनेक समस्याओं से कार्यकर्ताओं ने अवगत कराया जिनका यथासंभव शासकीय स्तर पर निराकरण भी कराया।