सिरोंज। क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा ने आज सिरोंज के मुख्य बाजार कठाली, सर्राफा, कपड़ा बाजार, चांदनी चौक, छोटा बाजार, कोर्ट गेट राज बाजार एवं बजरिया हाजीपुर का लॉकडाउन की स्थिति में पैदल भ्रमण किया एवं लोगों की कुशल क्षेम पूछीं। विधायक श्री शर्मा ने जनता द्वारा बताई गई कमियों से प्रशासन को अवगत कराया।
सिरोंज में पैदल घूमे विधायक उमाकांत शर्मा