विदिशा। राज्य सरकार द्वारा लॉक डाउन अवधि के दौरान प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों को वापिस अपने-अपने गृह जिलो में भेजने के लिए प्रबंध किए गए हैं। केरल राज्य के कासरगौद से रवाना हुई श्रमिक एक्सप्रेस आज 11 मई की प्रातः सवा सात बजे विदिशा स्टेशन पहुंची।
श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से यहां 16 जिलों के 484 मजदूरो को अपने-अपने गृह जिला भेजने के प्रबंध जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित किए गए थे। बसों से रवाना होने वाले श्रमिकों का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सबसे पहले परीक्षण किया गया। इसके पश्चात् नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन के द्वारा रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के बाहरी प्रवेश द्वार पर प्रवासी मजदूरों को मास्क व नाश्ते के पैकेट प्रदाय किए गए। जबकि भोजन के पैकेट बसों के अंदर ही उपलब्ध कराए गए हैं।
जायजा
नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन, कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने विदिशा रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म पर मजदूरों के लिए क्रियान्वित व्यवस्था पर नजर रखी। वही बीच-बीच में संवाद स्थापित कर जायजा लिया। वहीं मौजूद चिकित्सा पैरामेडिकल स्टाप के कार्यों पर भी नजर रखे हुए थे।
उदघोषणा
रेल्वे स्टेशन के उद्घोषणा कक्ष का संचालन डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव और एलाउंसमेंट करने वाले विजय श्रीवास्तव के द्वारा प्रवासी मजदूरों को हर पल की सूचनाएं दी जा रही थीं। जिसमें खासकर किस जिले के प्रवासी मजदूरों को सबसे पहले उतरना है। इसके बाद जिलेवार की जानकारियां दी गई। वहीं प्लेटफार्म नंबर चार की और प्लेटफार्म नंबर एक की ओर किन-किन जिलों के प्रवासी मजदूरों के बस में बैठने हेतु पहुंचना है कि उद्घोषणाएं जारी रहीं।
मेडीकल टीम
श्रमिक एक्सप्रेस से आने वाले प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु 12 मेडीकल टीमें, तीन सेनेटाइजर टीमें तैनात की गई थीं। प्रत्येक टीम मे तीन-तीन अधिकारी कर्मचारी को शामिल किया गया है। मेडीकल टीम के चिकित्सा अधिकारियों एवं उनके सहायक अन्य पैरामेडिकल स्टाप द्वारा कोविड-19 संबंधित स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण प्रोटोकाल का पालन करते हुए कोरोना वायरस से बचाव हेतु स्वास्थ्य शिक्षा दी गई। प्रवासी मजदूरों को बसों से रवाना करने के उपरांत रेल्वे स्टेशन एवं उसके आस-पास के परिसर को सेनेटाइज किया गया है।
बसों से रवाना
श्रमिक एक्सप्रेस से विदिशा रेल्वे स्टेशन पर उतरे 16 जिलों के प्रवासी श्रमिकों को उनके अपने गृह जिला तक पहुंचाने के लिए वाहनों के प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे। जिला परिवहन अधिकारी गिरजेश वर्मा ने बताया कि छोटे बड़े कुल 35 वाहनों का उपयोग किया गया है।
केरल राज्य के कासरगौद से आई श्रमिक एक्सप्रेस में विदिशा रेल्वे स्टेशन पर प्रदेश के 16 जिलों के श्रमिक उतरे जिनकी जानकारी जिलेवार इस प्रकार है। सीधी के 260, होशंगाबाद के दस, भोपाल के पांच, आगर मालवा के तीन, खरगौन व देवास जिले के एक-एक, सतना के 24, पन्ना के 26, छतरपुर के तीन, जबलपुर के 17, शहडोल के छह, सिंगरौली के 17, रीवा के 63, सागर के एक, कटनी के 45 और अन्य 23 को बसो के माध्यम से गृह जिलों की ओर रवाना किया गया है।