विदिशा। लॉकडाउन के दौरान सिरोंज के बाजार में शराब पीकर लोगों से मारपीट करने के आरोप में नायब तहसीलदार मनीराम कोंदर को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर डॉ पंकज जैन द्वारा जारी निलंबित आदेश में कहा गया है कि नायब तहसीलदार ने 5 मई को शराब के नशे में खुद गाड़ी चलाते हुए बाजार में लोगों से मारपीट की। नायब तहसीलदार को निलंबित कर कलेक्ट्रेट कार्यालय विदिशा अटैच किया गया है।