विदिशा। आज 6 मई 2020 बुधवार को ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में प्रदेश स्तर पर समस्त ब्राह्मणों को एक मंच पर लाने व ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए कार्य करने के लिए मध्यप्रदश ब्राह्मण विकास परिषद् का गठन किया गया। जिसमें प्रदेश के विप्रजनों के अनुमोदन पर पंडित राकेश शर्मा एमडी नेशनल कैप्सूल प्राइवेट लिमिटेड को परिषद् का प्रदेश अध्यक्ष व पंडित दीपक तिवारी को प्रदेश महामंत्री पद हेतु अनुमोदित किया गया।
पंडित राकेश शर्मा ने अपने उद्वोधन में कहा कि परिषद् ब्राह्मण समाज के सभी उपवर्गों को एक मंच पर लाने के साथ समाज के उत्थान के लिए प्रदेश स्तर पर कार्य करेगी, परिषद् में पूरे प्रदेश के विप्र जनों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
इंदौर से पंडित प्रवीण बिरथरे, प.चंद्रशेखर पराशर, भोपाल से पंडित पवन दुबे, पंडित नागेन्द्र मिश्र, पंडित मुकेश तिवारी , पंडित राजेश व्यास, सागर से प. संतोष दुबे, ग्वालियर से पंडित अनुराग शर्मा, गुना से प.आशुतोष उपाध्याय, प.गिरजेश तिवारी, जबलपुर से प. विवेक शर्मा ने दूरभाष पर परिषद् के गठन पर सहमति दी व विदिशा जिले से परिषद् के गठन में पंडित गिरधर गोविन्द प्रसाद शास्त्री धर्माधिकारी , पंडित विनोद शास्त्री धर्माधिकारी, प. संजय पुरोहित, प.सतीश व्यास, प.नारायण प्रसाद शास्त्री, प.रज्जन शर्मा, पंडित डॉ विनय पाण्डेय , पंडित रामलखन भार्गव , पंडित मानवेन्द्र शर्मा, पंडित विकास एलिया , पंडित अटल तिवारी, पंडित सुदीप शर्मा उपस्थित रहे। अंत में पंडित मानवेन्द्र शर्मा ने सभी का आभार माना। बैठक में उपस्थित सभी विप्रजनों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना महामारी से लड़ने के लिए भी समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया।