सारे जिम्मेदार नदारद, सारे निर्देश हवा हवाई: कमलनाथ


भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की दुर्दशा पर आक्रोश जताते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा है कि इन मजदूरों की सुध लेने कोई नहीं पहुंचा सारे जिम्मेदार नदारद और सारे निर्देश हवा-हवाई हैं।