पूर्व विधायक निशंक जैन ने जरूरी सेवाओं की दुकानें खोलने लिखा पत्र

 

विदिशा। पूर्व विधायक निशंक जैन ने विदिशा जिले के कोरोना महामारी में ऑरेंज जोन में आने से जरूरी सेवाओं की दुकानें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रोटर बनाकर खोलने की मांग मुख्यमंत्री से की है।

श्री जैन ने कूलर पंखे की दुकान,  जनरल स्टोर्स, सैलून की दुकान, रेस्टोरेंट की दुकान, मोबाइल रिपेयरिंग का रिचार्ज तथा पान की दुकान खोलने की मांग रखी है। इसके अलावा उन्होंने बिना राशन कार्ड धारक एवं एपीएल राशन कार्ड धारकों को 2 माह का राशन निशुल्क दिए जाने की बात भी कही।