कोरोना से डरे नहीं, सभी आगे आएं और जांच कराएं: भोपाल कलेक्टर की अपील

 

भोपाल। भोपाल के सभी संजीवनी क्लीनिक और शासकीय स्वास्थ्य केंद्र और अस्पतालों में सर्दी खांसी और बुखार की जांच और सेम्पलिंग जारी है।

कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने कोराना संक्रमण को रोकने के लिए सभी भोपालवासियों से आगे आकर स्वयं बताने की अपील की है कि अगर आपके घर में या पड़ोस में किसी भी व्यक्ति को सर्दी खांसी, जुकाम या सांस में लेने में कठिनाई जैसे कोई भी लक्षण हों तो तुरंत फीवर क्लीनिक में जाकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। भोपाल में सभी संजीवनी क्लीनिक, प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और अस्पतालों में फीवर क्लीनिक की शुरुआत की गई है । 

यदि सही समय पर इस संक्रमण की पुष्टि हो जाए तो इसका इलाज कर जल्दी से ठीक हो सकते हैं और परिवार के साथ आस पास के रहवासियों को भी सुरक्षित रख सकते हैं।

कलेक्टर ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि भोपाल में 370 से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और यह क्रम निरंतर जारी रहेगा। इसलिए यदि हमारे अंदर इस तरह के लक्षण हैं तो हमें डरना नहीं चाहिए बल्कि स्वयं आगे आना चाहिए और बताना चाहिए। यहां आप डॉक्टर से सलाह लें और अपना परीक्षण कराएं ,आवश्यकता होने पर आपका स्वैप टेस्ट सेम्पल भी लिया जाएगा।

कलेक्टर श्री पिथौड़े के निर्देश पर भोपालवासियों में सर्दी खांसी और बुखार के लक्षण वाले मरीजों के लिए संजीवनी क्लीनिक, शासकीय अस्पतालों और उनके अधीनस्थ अस्पतालों में जांच और सैंपल कलेक्शन की सुविधा शुरू की गई है। भोपाल में सभी संजीवनी क्लीनिक और शासकीय स्वास्थ केंद्र सहित गांधी चिकित्सालय विश्वविद्यालय/ हमीदिया अस्पताल ,गैस राहत  कस्तूरबा चिकित्सालय, रेलवे चिकित्सालय, ईएसआई चिकित्सालय ,सिविल अस्पताल बैरागढ़ और उनके अधीनस्थ चिकित्सालयों में ईएलआई सर्दी खांसी और फ्लू के पीड़ितों की जांच, उपचार एवं सैंपल कलेक्शन निरंतर जारी है।