विदिशा। सिविल लाइन पुलिस ने गोदावरी कॉलोनी में एक युवक को नकली नोट छापने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति गोदावरी कॉलोनी सिविल लाइन क्षेत्र में फ्लाइट नंबर 130 को किराए पर लेकर जाली नोट बनाने का एवं उन्हें चलाने का काम कर रहा है।
सूचना की तस्दीक की गई एवं तस्दीक होने पर सूचना से पुलिस अधीक्षक विदिशा श्री विनायक वर्मा को अवगत कराया गया। जिनके द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक श्री विकास पांडे के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम में सिविल लाइन टीआई आरएन शर्मा, उपनिरीक्षक सीएल रैकवार, अजय चौहान प्रधान आरक्षक हरीश ठाकुर, आरक्षक नीरज सिसोदिया व अन्य स्टाफ को रखा गया। टीम द्वारा फ्लैट नंबर 130 पर विधिवत रूप से छापा डाला गया। फ्लैट में आरोपी राहुल लोधी 28 वर्ष निवासी ग्राम घटेरा थाना त्योंदा हाल गोदावरी कॉलोनी मिला। आरोपी से पूछताछ की गई और उसके घर की तलाशी ली गई तो तलाशी में एक रंगीन प्रिंटर व नकली नोट 52 हजार, जो 200- 200 के एक ही नंबर के नोट एवं 2740 रुपए असल नोट मिले। आरोपी के पास से एक लैपटॉप उसका मोबाइल फोन भी जप्त किया गया है। आरोपी द्वारा पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया है और उसने बताया कि विगत 3 माह से विदिशा में निवास कर रहा था। आरोपी शिक्षित है, आरोपी ने यह भी बताया कि वह गूगल पर जल्दी करोड़पति बनने के वीडियो देखता रहता था और उसे जल्दी अमीर बनने का यह सबसे आसान तरीका लगा। आरोपी के विरुद्ध जाली नोट छापने एवं चलाने का अपराध का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है तथा उससे विस्तार से पूछताछ कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। आरोपी के विरुद्ध संपूर्ण कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा के कुशल निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक विकास पांडे के नेतृत्व में सिविल लाइन की टीम द्वारा की गई है।