कमलनाथ ने शिवराज को लिखा पत्र, किराए का भुगतान करेगी कांग्रेस, लोगों की सूची मांगी

 

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कांग्रेस द्वारा मज़दूरों की वापसी का रेल किराया देने के निर्णय की जानकारी दी है व ऐसे लोगों की सूची /जानकारी मांगी है जिनके लिये किराए की व्यवस्था की जाना है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार लाज बचाने के लिए केवल प्रचार-प्रसार के कार्य में लगी है। जबकि लाक डाउन में फंसे लोग अभाव का जीवन जीने को मजबूर हैं। 

कमलनाथ ने कहा कि कोरोना काल में प्रदेशवासियों के अन्य प्रदेशों तथा प्रदेश के अन्य जिलों में फंसे होने के कारण उनके परिजनों में चिंता एवं भय व्याप्त है। इसे दूर करने में सरकार नाकाम है। ऐसे असहाय लोगों से सरकार किराया वसूल कर असंवेदनशीलता का परिचय दे रही है।