विदिशा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को रोकने ओर बचावों के उपायों से अवगत कराने हेतु स्वास्थ्य विभाग की मेडीकल टीम द्वारा शासकीय कार्यालयों में पदस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण और सोशल डिस्टेन्सिग के प्रोटोकाल का पालन करने हेतु अवगत कराया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अहिरवार ने बताया कि सोमवार के मेडीकल टीम के द्वारा जिला मुख्यालय के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर शिक्षा विभाग के 81 अधिकारी, कर्मचारियों का कोविड-19 संबंधी स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत सोशल डिस्टेन्सिग एवं अन्य प्रोटोकाल के पालन से अवगत कराया है। संस्था की प्राचार्य श्रीमती चारू सक्सेना एवं ग्यारसपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी आरके जैन के स्वास्थ्य का भी परीक्षण किया गया है।
संस्था की प्राचार्यो श्रीमती सक्सेना के सुझाव पर कक्षा दसवीं की परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकनकर्ता एवं डिप्टी वेल्यूलर उत्तरपुस्तिका जमा करने आ रहे। जिनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना उचित होगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम को प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में डॉ वीके शर्मा एवं सहायक विनोद कृष्ण शर्मा तथा दूसरी टीम में डॉ पुनीत माहेश्वरी और उनके सहायक अरूण कुमार जैन के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।