भोपाल। प्रदेश की पांच जिला एवं केंद्रीय जेलों में कोरोना पॉजिटिव बंदियों को देखते हुए प्रदेश की 130 जेलों में बंदियों की मुलाकात पर आगामी 31 मई तक जेल डीजी ने रोक लगाने का आदेश जारी किया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि मुलाकात पर आने वाले बंदियों के परिजनों, मित्रों आदि से कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना व मुलाकात के दौरान सोशल डिस्टेंस के मापदंडों का पालन ना हो पाने तथा केंद्रीय जेल इंदौर, जिला जेल इंदौर, केंद्रीय जेल जबलपुर, केंद्रीय जेल सतना एवं केंद्रीय जेल भोपाल में कोरोनावायरस प्रभावित बंदियों को ध्यान में रखते हुए बंदियों की मुलाकात पर लगाए गए प्रतिबंध को 31 मई तक बढ़ाया जाता है।