सागर। रहली-गढ़ाकोटा क्षेत्र के कई लोग इंदौर में काम ना मिलने के कारण परेशान थे। ऐसे में उनको क्षेत्रीय विधायक, पूर्व नेता प्रतिपक्ष पंडित गोपाल भार्गव ने खाद्य सामग्री पहुंचाई।
श्री भार्गव ने बताया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र रहली के इंदौर शहर में विशेषकर भागीरथपुरा, नंदानगर, विजयनगर, सुखलिया, द्वारकापुरी, अरविन्दो एरिया में हजारों लोग रहते हैं। कोरोना की इस विपत्ति में काम न मिलने के कारण सभी लोग परेशान थे। कुछ तो भूखे थे क्योंकि वहां के राशन कार्ड नहीं बने थे। इस हफ्ते बहुत से लोग जिनमें गढ़ाकोटा एवं रहली के अधिकतम लोग थे, मोबाईल पर मुझे अपनी व्यथा सुनाई। कुछ लोगों ने अपना दुःख रोकर सुनाया मन बहुत दुखी हुआ। मैंने तत्काल इंदौर में अपने परिचितों से राशन सहित सभी आवश्यक सामग्री जिसमें आटा, अरहर, चावल, खाद्य तेल, शक्कर, चायपत्ती, धनिया, मिर्च, हल्दी, नमक आदि के पैकिट बनवाकर 800 परिवारों में भिजवाने की व्यवस्था की। और भी जिनको आवश्यकता होगी उनको सभी चीजें भेजेंगे। इससे आत्मा को सुख की अनुभूति हुई। अन्य शहरों में भी मित्रों के सहयोग से यह कार्य अनवरत जारी है। राशि की व्यवस्था अलग से की है।