विदिशा। पूर्व विधायक निशंक जैन ने गंजबासौदा विधायक श्रीमती लीना संजय जैन को पत्र लिखकर कोरोना वायरस संकट के कारण क्षेत्र के दैनिक कार्य करने व दैनिक मजदूरी करने वाले श्रमिकों व व्यक्तियों को विधायक निधि से सहायता राशि स्वीकृत करने का आग्रह किया है।
पूर्व विधायक श्री जैन ने कहा कि लाक डाउन के कारण दैनिक कार्य करने व दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों के सामने भारी आर्थिक संकट पैदा हो गया है। इनकी स्थिति को ठीक करने के लिए गंजबासौदा ग्यारसपुर क्षेत्र के दैनिक कार्य करने वाले लोगों व मजदूरों को विधायक निधि से 5 से 10 हजार रुपए स्वीकृत किए जाएं।