श्री केदारनाथ ज्योतिर्लिंग पेज पर भक्तों के लिए एक सीरीज शुरू की गई है। जिस भक्त ने बाबा धाम की यात्रा कर ली है, उनसे बाबा धाम से जुड़ी कोई भी एक फोटो जो उसकी सर्वश्रेष्ठ फ़ोटो हो, जिसमें सिर्फ धाम हो किसी का व्यक्तिगत चित्रण नहीं वो फ़ोटो कमेंट बॉक्स में सेंड करने का आग्रह किया है।
उन फ़ोटो में से 5 फ़ोटो प्रतिदिन सिलेक्ट करके पेज पर उनके नाम सहित प्रकाशित किए जाएंगे।
ये सीरीज सिर्फ 20 दिन के लिए ही होगी।
निर्णय पूर्णतया हमारा ही मान्य होगा कि हम किसके फ़ोटो को सिलेक्ट करते हैं।
इसी बहाने सभी भक्तों की पुरानी यादें भी ताजा हो जायेंगी। याद रहे सिर्फ धाम से जुड़ी फ़ोटो, कोई व्यक्तिगत फ़ोटो नहीं।
शायद 10 लाख सदस्य हो जाने के बाद कमेन्ट में फ़ोटो ऑप्शन बंद हो जाता है, आप मैसेज बॉक्स में या 9893316534 पर भी व्हाट्सअप कर सकते हैं।