अक्षय तृतीया पर मध्य भारत प्रांत में विद्या भारती के छात्र-छात्राएं, आचार्य, दीदी, पूर्व छात्र एवं अभिभावक करेंगे 10 मिनट तक मंत्र जप
विदिशा। कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न हुई महामारी से इस समय पूरा विश्व ग्रस्त है। मंत्र शक्ति की सहायता से एक साथ हजारों की संख्या में बच्चे और बड़े इस महामारी से विश्व को मुक्त कराने के लिए प्रार्थना करेंगे। अक्षय तृतीया के पर्व पर रविवार को एक ही समय में 10 मिनट तक अपने-अपने घर में गायत्री मंत्र का जाप किया जाएगा।
सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर का संचालन करने वाले संगठन विद्या भारती द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है। इस अनुष्ठान में विदिशा जिले मेें संंचालित विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, अभिभावक, पूर्व छात्र, आचार्य, दीदी, विद्यालय संचालन समिति एवं स्टाफ के लोग सम्मिलित होकर मंत्र जप करेंगे। श्री गायत्री मंत्र जप का यह कार्यक्रम 26 अप्रैल को सुबह 10 बजे से 10 बज कर 10 मिनट तक आयोजित होगा।
10 मिनट की अवधिि या माला सेे १०८ बार करेंंगे मंत्र का जाप
विद्या भारती के प्रांत प्रमुख राम कुमार भावसार ने बताया कि अक्षय तृतीया के अवसर पर गायत्री मंत्र जप का यह कार्यक्रम किया जा रहा है। इसमें हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं, उनके अभिभावक, पूर्व छात्र एवं विद्यालय परिवार के आचार्य, दीदी, संचालन समिति एवं स्टाफ के सदस्य सम्मिलित होंगे। सुबह 10 मिनट के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। लॉकडाउन का पूर्णत: पालन करते हुए ठीक 10 बजे से सभी अपने-अपने घरों में गायत्री मंत्र का जप करेंगे। इसके लिए 10 मिनट की समय अवधि या 108 मंत्र जप करना निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे मध्य भारत प्रांत में सभी अपने-अपने निवास पर एक साथ जप करेंगे। हमारे धर्म ग्रंथों में मान्यता भी है कि अक्षय तृतीया के अवसर पर किए जाने वाले शुभ कार्यों एवं पुण्य कर्मों का अक्षय फल प्राप्त होता है।