भोपाल। विदिशा के 13, भोपाल के 34 और इटारसी के 8 कोरोना के मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कोरोना विजेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन्हें कहा कि लोगों को बताये की कोरोना को पराजित किया जा सकता है। हर हाल में हौसला बनाए रखें। यह संदेश अपने आसपास सबको दें।
आज चिरायु अस्पताल से 55 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूर्ण स्वस्थ होकर अपने घर के लिए रवाना हुए। यह उन सब की मेहनत, लगन, परिश्रम और सेवा भाव का एक नायाब उदाहरण है जिससे यह सुखद परिणाम निरंतर हमें मिल रहे हैं और हम आज उस पथ पर अग्रसर हो रहे हैं जहां हम शीघ्र ही कोरोना जैसी महामारी पर विजय पा सकेंगे।
अभी कुछ दिन पहले 18 अप्रैल को 28 कोरोना योद्धा, 20 अप्रैल को 44 कोरोना योद्धा पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।
स्वास्थ विभाग की डॉ वीणा सिन्हा, डॉक्टर रोशनी दिलवागी, डॉक्टर स्मृति सिंह, डॉ मेघा वर्षा, ,डॉ वीरेंद्र कुमार , एसके महमूद, खिनु, राजेश कोरी अब्बास ,असादुल्लाह ,मोहम्मद सरफराज, सलाउद्दीन ,अलीम खान, उपेंद्र दुबे ,इंदिरा बिसेन, मोहम्मद आमिर खान ,अबू बकर सिद्दीकी खान ,नसरीन खान, असीम खान, जैनव खान, फिरोज खान, सार्थक श्रीवास्तव ,मुकेश चौरसिया, मसर्रत मिर्जा ,शिव सिंह, सुमित्रा बाई ,महेंद्र अहिरवार, कैलाश दरयानी, साजिद खान, मोहम्मद शमशेर खान, उबेद रहीम ,अरमान अब्दुल वाहिद, कमरुद्दीन इमरत खान ,शानू आजाद मियां, अफरोज बी, इस्मिल, हरि कृष्णा शर्मा ,मसूद खान ,बानी सोना रे ,अदिति सिंह ,सुनीता पुरोहित, संदीप सुरपाम, ऐलन थॉमस, मैरी थॉमस, सविता दुबे ,डॉ पल्लव दुबे, सतीश सोनी ,विजय देशमुख, कैलाश लाल ,सुषमा मंडल ,संतोष मिश्रा, मोहम्मद आसिफ, फ़िरदौस अली, जिग्गर अली, राम भारती और सोमेश मिश्रा की आज अस्पताल से छुट्टी की गई।