टैलेंट के पावर हाउस थे ऋषि कपूर जी: पीएम मोदी


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दुुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'बहुआयामी, प्रिय और जीवंत। ऐसे थे ऋषि कपूर जी। वह टैलेंट के पावरहाउस थे। मैं हमेशा उनसे अपनी बातचीत को याद करूंगा, खासकर हमेशा सोशल मीडिया पर। वह फिल्मों और भारत की प्रगति के बारे में उत्साही थे। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के मेरी प्रति संवेदना। ओम शांति।