श्री केदारनाथ जी की डोली चली मंदिर, 29 अप्रैल को खुलेंगे भगवान केदारनाथ के पट

 

रुद्रप्रयाग। श्री केदारनाथ जी की डोली अपने शीतकालीन स्थान ऊखीमठ से श्री केदारनाथ मंदिर के लिए जा रही है। श्री सुरेश अरोरा ने बताया कि 29 अप्रैल को सुबह 6:10 बजे श्री केदारनाथ मन्दिर के कपाट खुलेंगे।

पौराणिक कथाओं के अनुसार, उषा की शादी (बाणासुर की बेटी) और अनिरुद्ध (भगवान कृष्ण के पोते) को यहां रखा गया था। उषा के नाम से इस स्थान का नाम उषमठ पड़ा, जिसे अब ऊखीमठ के नाम से जाना जाता है। राजा मान्धाता ने भगवान शिव की तपस्या की। सर्दियों के दौरान भगवान केदारनाथ की उत्सव डोली को केदारनाथ से इस स्थान पर लाया जाता है। भगवान केदारनाथ की शीतकालीन पूजा और भगवान ओंकारेश्वर की साल भर की पूजा यहां की जाती है। उत्तराखंड डॉट इन के अनुसार यह मंदिर ऊखीमठ में स्थित है जो रुद्रप्रयाग से 41 किमी की दूरी पर है।