शिवराज जी, ये प्रदेश में क्या हो रहा है? 

 

भोपाल। लॉकडाउन में भी अपराधियों के हौसले बुलंद? एक माह की आपकी सरकार प्रदेश को किस ओर ले जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दमोह की घटना पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि दमोह के जबेरा में एक मासूम बालिका की दोनो आँख फोड़ने व दरिंदगी की भी बात सामने आ रही है।

इतनी नृशंस, दरिंदगी भरी घटना, वो भी लॉक डाउन के दौरान, जहाँ आमजन आवश्यक वस्तुओं के लिये भी घर से बाहर तक नहीं जा पा रहा है, वहाँ अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। प्रदेश में रेप, हत्या, किसान की हत्या, गोलीबाज़ी, चाकूबाज़ी की घटनाएं जारी।

एक माह की आपकी सरकार प्रदेश को किस ओर ले जा रही है।

मासूम बालिकाएं भी सुरक्षित नहीं ?

आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो। सरकार मासूम बालिका का इलाज करवाये, परिवार की हरसंभव मदद हो, दोषी व लापरवाह ज़िम्मेदारों पर भी कड़ी कार्यवाही हो।