विदिशा (दीपक तिवारी)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल कोरोना संक्रमण की समीक्षा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से करते हुए सभी अस्पतालों में कोरोनावायरस के साथ ही सभी मरीजों इलाज के निर्देश देते हुए कार्रवाई की बात कही थी। लेकिन आदेश के अगले दिन ही जिला मुख्यालय पर जिला आयुर्वेद अधिकारी की नाक के नीचे शासकीय आयुर्वेद अस्पताल आयुष विंग में तालाबंदी नजर आई। दोपहर 3:00 बजे अस्पताल में ताला लगा नजर आया।
यदि मान लिया जाए कि अस्पताल का स्टाफ लंच पर था तो भी यह बात किसी के गले उतरने वाली नहीं है। क्योंकि अस्पताल में लंच का समय दोपहर 1:30 बजे से 2:15 बजे तक का है। अस्पताल खुलने का समय सुबह 9:00 से शाम 4:00 बजे तक का है। हालांकि आयुष विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दवाओं का वितरण किया जा रहा है। लेकिन अस्पताल में तालाबंदी के कोई निर्देश नहीं है।
जब हमने जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर अहिरवार से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि अस्पताल खुला है, लंच के कारण बंद किया होगा। उन्हें एमपी धमाका ने बताया कि लंच का समय दोपहर 1:30 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक का है और अस्पताल में ताला 3:00 बजे लगा मिला है तो वे इसका जवाब नहीं दे सके। उन्होंने कहा कि आप जाकर देखिए अस्पताल खुला मिलेगा। अंदाज लगाया जा सकता है कि आयुर्वेद विभाग व्यवस्थाओं को लेकर कितना गंभीर है।