विदिशा। पिछले दिनों महाराष्ट्र प्रदेश के पालघर जिले के चिचोली ग्राम में जूना अखाड़े के पूज्य दो संतों और एवं उनके वाहन चालक की नृशंस हत्या के विरोध में आज श्री धर्माधिकारी मंडल अखिल भारतीय संत समिति धर्म समाज मठ मंदिर पुजारी समिति अखिल भारतवर्षीय धर्म संघ ने भारत के राष्ट्रपति के नाम संतों की हत्या की सीबीआई द्वारा जांच कराने की मांग को लेकर एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर प्रवीण प्रजापति को सौंपा।
जिसमें मांग की गई है कि उक्त संत अपने ब्रह्मलीन गुरु की अंत्येष्टि क्रिया में भाग लेने जा रहे थे। रास्ते में चिचोली ग्राम में सैकड़ों की संख्या की भीड़ में पुलिस की मौजूदगी में घातक हथियारों से महंत कल्पवृक्ष गिरी जी महाराज, महंत सुशील गिरी जी महाराज की हत्या कर दी। जिससे संपूर्ण भारतवर्ष का हिंदू समाज एवं संत समाज अत्यंत दुखी है। ज्ञापन में महाराष्ट्र सरकार दोषी पुलिसकर्मियों व हत्या में सम्मिलित लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। संतों की हत्या निंदनीय है उक्त घटना की सीबीआई जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन देने वालों में धर्माधिकारी पंडित विनोद शास्त्री, धर्माचार्य पंडित बृजमोहन शास्त्री, संतोष शास्त्री, पंडित चेतन शास्त्री, मठाधीश कैलाश नारायण चतुर्वेदी, पंडित सतीश चंद्र व्यास, पंडित अंबिका प्रसाद शुक्ला, पंडित देवेंद्र शास्त्री, पंडित कुंजीलाल शास्त्री, पंडित अमन शास्त्री, पंडित ब्रह्म स्वरूप तिवारी, पंडित रामसेवक शास्त्री, पंडित मनीष आचार्य, पंडित अमित शर्मा, पंडित पवन शर्मा, पंडित प्रशांत तिवारी, पंडित राजू आचार्य आदि सम्मिलित रहे।