विदिशा। अखिल भारतीय संत समिति धर्म समाज मठ मंदिर पुजारी समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष केवल ज्ञान पीठाधीश्वर सप्तम कुबेराचार्य आचार्य श्री अविचल जी महाराज एवं राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानन्द सरस्वती महाराज के आव्हान पर आज 28 अप्रैल मंगलवार को संपूर्ण भारतवर्ष में महाराष्ट्र प्रदेश के पालघर जिला अंतर्गत चिचोली ग्राम सभा में जूना अखाड़े के दो पूज्य संत एवं उनके सारथी की नृशंस हत्या की जांच एवं दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई को लेकर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री भारत सरकार , महामहिम राजपाल महाराष्ट्र प्रदेश के नाम ई-मेल द्वारा ज्ञापन भेजा गया।
अखिल भारतीय संत समिति धर्म समाज मठ मंदिर पुजारी समिति जिला विदिशा कार्यकारिणी के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया। समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्माधिकारी पंडित विनोद शास्त्री ने बताया कि जूना अखाड़े के दो पूज्य संत स्वामी कल्प वृक्ष गिरी जी महाराज एवं स्वामी सुशील गिरी जी महाराज की निर्मम हत्या पर संत समाज अत्यंत दुखी है। संत समिति चाहती है कि निष्पक्ष जांच और त्वरित कार्रवाई के बाद हत्यारोपियों को दंडित किया जाए। महाराष्ट्र सरकार की जांच पर हमें विश्वास नहीं है। संतों की हत्या की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई द्वारा कराकर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।