साम्या तिवारी लाकडाउन अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सिंगिंग कांपटीशन की विनर बनीं
भोपाल। सुरश्री lockdown अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सिंगिंग कंपटीशन में 17 अप्रैल को 7 वर्ष से 14 वर्ष के बीच हुए सिंगिंग कंपटीशन में विदिशा की स्टार सिंगर साम्या तिवारी ने प्रथम स्थान हासिल किया। नन्ही गायिका साम्या कई काम्पटीशन की विनर और रनर अप रह चुकी हैं।
संगीत गुरु श्री आशुतोष पाठक की शिष्या साम्या तिवारी को सुरश्री की ओर से ₹1000 रुपए पारितोषिक के रूप में दिए गए। साम्या तिवारी (नानू) न्यायालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष व जाने-माने गायक नीरज तिवारी की बेटी है।