वििदिशा। विश्वव्यापी कोरोना की चपेट में सभी देश आ चुके हैं। भारत में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। इसको देखते हुए धार्मिक स्थल पूरी तरह श्रद्धालुओं के लिए बंद हैं। श्री दादाजी मनोकामना पूर्ण सिद्ध श्री हनुमान मंदिर रंगई रेलवे पुल विदिशा द्वारा लोगों को घर पर रहने का ही संदेश देकर उन्हें सुरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। मंदिर के दरवाजे पर "घर पर ही रहो" का संदेश लिख दिया गया है।
सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए महामंडलेश्वर श्री विशंभर दास जी रामायणी महाराज द्वारा नवरात्रि के अलावा हनुमान जयंती पर भी मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से बंद रखे गए। जिले का प्रमुख आस्था का केंद्र श्री दादाजी मनोकामना पूर्ण सिद्ध श्री हनुमान मंदिर तालाबंदी के दौरान पूरी तरह से बंद है।