सिरोंज। आज सिरोंज अनुविभाग (Sub-Division) के अनुविभागीय अधिकारियों के साथ लॉकडाउन-2 के संदर्भ में बैठक कर समीक्षा की गई।
बैठक में विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश तथा देश की सरकार के राहत पैकेज (आर्थिक रूप से एवं राशन आदि के रूप से) से कोई भी गरीब व्यक्ति वंचित न रहे। जरूरतमंद लोगों को शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में समय पर राशन, भोजन, राहत राशि उपलब्ध हो। मरीजों की उचित देखभाल की जावे तथा बैंकिंग एवं कियोस्क सेंटरों के कारण शहर में बढ़ती भीड़ पर नियंत्रण किया जावे। रोज़मर्रा की आवश्यक वस्तुओं एवं दवाइयों की उपलब्धता सुलभ बनी रहे। क्षेत्र में तहसील से बाहर के आए हुए मजदूरों तथा तहसील क्षेत्र के बाहर फसे मजदूरों को राहत राशि, राशन आदि सामग्री समय पर मिले। इसलिए शीघ्र सर्वे कर वरिष्ठ कार्यालय को अवगत कराया जावे।
विधायक श्री शर्मा ने स्वास्थ्य सेवाओं, स्वच्छता सेवाओं, पुलिस, राजस्व, जनपद एवं अन्य विभागों के कर्मचारी जो प्रत्यक्ष रूप से नियमित सेवा दे रहें हैं। उनके प्रति धन्यवाद भी व्यक्त किया। बैठक में SDM अनिल सोनी, CEO शोभित त्रिपाठी, CMO गिरीश श्रीवास्तव एवं अन्य सब-डिवीजन के अधिकारी उपस्थित थे।