ग्यारसपुर। शमशाबाद में शांति समिति की बैठक में नगर के मीडिया कर्मियों को बुलाए जाने के बाद उनके साथ वहां के एसडीएम द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार के विरोध में ग्यारसपुर के एमपी जनर्लिस्ट वर्किंग यूनियन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि ग्यारसपुर के सभी मीडिया कर्मी शासकीय कार्यक्रम के समाचार का तब तक बहिष्कार करेंगे जब तक की शमशाबाद एसडीएम पर कोई कार्रवाई नहीं हो जाती। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान मीडिया बंधु पुरजोर तरीके से अपना योगदान दे रहे हैं फिर भी उनके साथ इस तरीके का व्यवहार समझ से परे है। जहां एक तरफ जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पत्रकारों को बुलाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तालमेल बनाकर आपसी सहयोग से कोरोना से जंग लड़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ शमशाबाद में पत्रकारों के साथ ऐसी घटना किस दिशा की ओर ले जा रही है। जबकि यह समय एकजुट होकर कोरोना से लड़ने का है। ज्ञापन सौंपने वालों में पत्रकार क्लब अध्यक्ष जगन्नाथ प्रजापति, आदेश जैन, श्यामिंद्र सोनी, मोनू शर्मा, त्रिलोक सेन, शुभम मिश्रा, प्रेम नारायण सूर्यवंशी, सीताराम कुशवाह आदि शामिल रहे।