पत्रकार भी कोरोना योद्धा, सभी का बीमा किया जाए: दीपक तिवारी

 

कोरोना महामारी के दौरान अफसरों के साथ मिलकर हर सूचना का आदान-प्रदान करने का काम चौथा स्तंभ मीडिया बखूबी कर रहा है, इसलिए पत्रकारों को भी कोरोना योद्धा माना जाए और सुविधाएं मुहैया कराकर 50 लाख का बीमा किया जाए।


मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया के मध्य प्रदेश प्रभारी (नार्थ जोन) व एमपी धमाका के एडिटर-इन-चीफ दीपक तिवारी ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया है कि कोरोना संक्रमण काल में कर्मयोद्धा पत्रकार भी हैं जो इसके हर पहलू को दिन हो या रात उसको प्रशासन के साथ मिलकर जनता व सरकार के सामने जिम्मेदारी से लाने का कार्य बखूबी निभा रहे हैं। परिवार को छोड़, जान जोखिम में डाल कर अपना काम ईमानदारी से कर रहे हैं। कई पत्रकार अवैतनिक हैं, जो किसी के सामने हाथ नहीं फैला सकते। कई पत्रकार अल्प वेतन में गुजर-बसर कर रहे हैं। वहीं जमीनी पत्रकारिता करने वाले मप्र के लघु समाचार पत्र-पत्रिकाओं के पूर्व के विज्ञापन बिलों के भुगतान ना होने और लंबे समय से विज्ञापन ना मिलने से बड़ा आर्थिक संकट आन खड़ा है। अतः सभी पत्रकारों का 50 लाख का बीमा कर उन्हें विशेष आर्थिक पैकेज दिए जाने का आग्रह दीपक तिवारी ने किया है।