विदिशा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डीपीएस गौर ने बताया कि पैरालीगल वालिटियर्सो द्वारा पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए अनुकरणीय पहल की है। उन्होंने कहा कि पशु पक्षी को दाना चारा देना तथा पानी पिलाना भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। वर्तमान में कोरोना महामारी एवं ग्रीष्मकाल के संकट के कारण पशु पक्षियों के लिए भी दाना पानी का संकट उत्पन्न हो गया है। ऐसे समय कोई भी मूक पशु पक्षी प्यासा ना रहे इसके लिए उनके द्वारा सभी नागरिकों से अपील की गई है कि अपने स्तर पर पशु-पक्षियों की प्यास बुझाने की पहल का अनुकरण किया जाए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री गौर ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विदिशा के समाजसेवी पैरालीगल वालिटियर्स रामबाबू कुशवाह एवं राजेन्द्र रघुवंशी के द्वारा अपने-अपने ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं को पानी पिलाने के लिए पानी की टंकी (हौदी) का स्वंय निर्माण किया है तथा पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए स्वंय के व्यय पर पानी के सकोरे लगाए जा रहे हैं।
जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रदीप सिंह ठाकुर ने बताया कि यदि किसी सामाजिक संस्था एवं व्यक्तिगत स्तर पर किसी भी व्यक्ति के द्वारा इस दिशा में सराहनीय तथा अभिनव प्रयास किया जा रहा हो तो अपने प्रयास की संक्षिप्त जानकारी फोटो सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के ईमेल dlsavidisha@gmail.com पर भी भेज सकते हैं। उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि किसी भी व्यक्ति को किसी समस्या होने पर नेशनल टोल फ्री नम्बर 15100 पर समस्या दर्ज कराई जा सकती है।
पशु पक्षियों की प्यास बुझाने की अनुकरणीय पहल