भोपाल। कोरोना के इलाज के साथ अन्य बीमारियों के इलाज की भी सभी अस्पतालों में समुचित व्यवस्था की जाए। अन्य बीमारियों का इलाज भी उतनी ही गंभीरता से हो जितना कोरोनावायरस का हो रहा है। इसमें लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंस में कोरोना संक्रमण की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कही।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि निजी अस्पताल इलाज की सुविधाएं दें अन्यथा उनके विरुद्ध एस्मा के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मरीजों को अस्पताल लाने ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।
निजी अस्पताल इलाज की सुविधाएं दें, नहीं तो एस्मा के तहत होगी कार्रवाई: मुख्यमंत्री