मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा, विदिशा को कोरोना से मुक्त करें

 

विदिशा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से भोपाल, रायसेन एवं विदिशा जिले में कोरोना से विमुक्ति के लिए तथा उपार्जन संबंधी कार्यो की समीक्षा की। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया है। जिला प्रशासन के द्वारा किए जा रहे कार्यो में ओर तेजी लाने पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विदिशा शीघ्र ही कोरोना से मुक्त हो जाएगा और दूसरे जिलों के लिए प्रेरणा देने का कार्य करेंगे।

 इससे पहले कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने विदिशा जिले में नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए प्रबंध के अलावा कंटेनमेंट जोन में बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने समर्थन मूल्य पर उपार्जन कार्यो के तहत अब तक किसानो से क्रय किए गए गेंहू के संबंध में भी अवगत कराया है। 

एनआईसी के वीसी कक्ष में पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा, जिला पंचायत सीईओ मयंक अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी अहिरवार, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ संजय खरे, डिप्टी कलेक्टर प्रवीण प्रजापति, लोकेन्द्र सरल,  तन्मय वर्मा के अलावा जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू, कॉ-आपरेटिव बैंक के सीईओ विनय प्रकाश सिंह मौजूद रहे।