मध्यप्रदेश शासन ने टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी बनाई, कमेटी में विदिशा कलेक्टर डॉ पंकज जैन शामिल


भोपाल। कोरोना के संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए मध्यप्रदेश शासन ने प्रदेश स्तर पर टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी का गठन किया है। कमेटी में विदिशा कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन को सदस्य बनाया गया है।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव राजीव चंद्र दुबे द्वारा जारी आदेश के मुताबिक इस कमेटी का अध्यक्ष आईएएस डॉक्टर सुदाम खाडे संचालक स्वास्थ्य सेवाएं को बनाया गया है। समन्वयक अपर संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ संतोष शुक्ला को नियुक्त करते हुए गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश कुमार पाल, मेडिकल कॉलेज भोपाल के विभागाध्यक्ष डॉक्टर लोकेंद्र दवे, माइक्रोबायोलॉजी एम्स भोपाल के विभागाध्यक्ष डॉ देवाशीष विश्वास, उपसंचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश भोपाल प्रज्ञा तिवारी, एम्स भोपाल के डॉक्टर  अभिजीत पाखरे, एम्स भोपाल के सहायक प्राध्यापक डॉ सागर खंडगा तथा विदिशा कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन को सदस्य बनाया गया है।