मध्यप्रदेश में निजी अस्पतालों की मनमानी जारी, लोगों से जमकर वसूले जा रहे पैसे: कमलनाथ

 

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिये यह बेहद आवश्यक है कि टेस्टिंग संख्या बढ़ाई जाए। प्रदेश भर में निजी अस्पतालों की मनमानी जारी है। लोगों से इलाज के नाम पर जमकर पैसे वसूले जा रहे हैं। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कही। 

 

उन्होंने कहा कि यह देखने में आ रहा है कि भोपाल-इंदौर में सैम्पलों की पेंडेंसी निरंतर बढ़ती जा रही है।

यहां टेस्टिंग क्षमता में बढ़ोतरी की बेहद आवश्यकता है। निजी लैबों को अनुमति दी जाना चाहिए।

जिससे जांच रिपोर्ट भी जल्द से जल्द आए।

अभी जांच रिपोर्ट आने में काफ़ी वक्त लग रहा है जिससे संक्रमण भी बढ़ रहा है, लोगों की जाने भी जा रही हैं और लोगों को मानसिक तनाव से भी गुजरना पड़ रहा है। आज भी प्रदेश भर में निजी अस्पतालों की मनमानी जारी है। लोगों से इलाज के नाम पर जमकर पैसे वसूले जा रहे हैं।

सरकार को इस दिशा में ध्यान देना चाहिए और तत्काल आवश्यक कदम उठाना चाहिए।