मध्यप्रदेश में चना खरीदी 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की दर से की जाए: मंत्री तुलसी सिलावट

 

 

भोपाल। जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने  कृषि मंत्री कमल पटेल से मंत्रालय भोपाल में भेंट कर, किसानों की बात कृषि मंत्री को बताई। जिसमें चना खरीदी 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के मान से करने की बात रखी, जिस कृषि मंत्री ने सहमति देते हुए कहा कि प्रति हेक्टेयर 20 क्विंटल की दर से मप्र सरकार खरीदी करेगी।  

प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट आज कृषि मंत्री कमल पटेल से मिले और उनसे मांग की कि किसानों के हित में 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर चने की खरीदी की जाए।

जल संसाधन मंत्री सिलावट ने बताया कि इंदौर जिले में पिछले वर्ष चने की खरीदी 15 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की गई थी, जबकि चने का उत्पादन 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर से अधिक हुआ था। इस वर्ष भी 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर से अधिक का उत्पादन हुआ है। इसलिए किसानों के हित के लिए 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर चने की खरीदी की जाए। प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने आश्वस्त किया कि मंत्री तुलसी सिलावट की भावनाओं के अनुरूप इस संबंध में तत्काल आवश्यक कारवाई सुनिश्चित की जाएगी।