लाकडाउन का सच: चित्रकूट में रुदन कर रही 'मन्दाकिनी'

संदीप रिछारिया

चित्रकूट। एक तरफ जहां पूरे विश्व मे लाकडाउन के चलते फैक्ट्रियां बन्द होने के कारण जीवनदायनी नदियों को पुनर्जीवन मिलने की खबरे लगातार दिखाई दे रही हैं। समाचारों में दावा किया जा रहा है कि बिना एक भी रुपया खर्च किये गंगा, यमुना ही नहीं टिगरिस, वोल्गा, टेम्स जैसी कितनी ही नदियों के सूरते हाल बदल चुके हैं। 

लेकिन वहीं दूसरी ओर धर्मनगरी चित्रकूट से एक ऐसी तस्वीर सामने आती है जो सभ्य समाज के नाम पर बदनुमा दाग के रूप में दिखाई देती है। चित्रकूट की मन्दाकिनी नदी को बर्बाद करने का काम अपनों ने किया है। अपने यहां पर दो तरह के हैं।एक वो जिन्होंने लगातार मन्दाकिनी को अपनी गंदगी देकर अपवित्र किया है तो दूसरे वो सरकारी कारिंदे जिन्होंने घाटों को सुंदर बनाने के नाम पर मन्दाकिनी को बालू की बोरियों से पाट दिया है। लगभग दो साल पहले सीढ़ियों को बनाने के नाम पर लाखों बालू से भरी बोरियां मन्दाकिनी के जल में डाली गई थी। कई बार प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा पूछे जाने पर चार छह बोरियां निकलवाकर सिचाई विभाग के अधिकारी लगाकर उनको गुमराह करते रहे। लाकडाउन के दौरान मन्दाकिनी सफाई के लिए चैनल खोले जाने के बाद सच्चाई सामने आ गई है। अब देखने वाली बात यह है कि इस पर जिलाधिकारी क्या एक्शन लेते हैं।