नई दिल्ली। मिशन जिंदगी के तहत सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर ने नोबेल कोरोना (कोविड-19) वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जानकारी से परिपूर्ण एक नि:शुल्क ऑनलाइन कोर्स शुरु किया है, सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर द्वारा शुरू किया गया यह कोर्स पूर्ण विश्व के लिए ऑनलाइन फ्री उपलब्ध है।
इसके लिए ग्लोबल इंस्टीट्यूटओफ़ हेल्थकेयर मैनेजमेंट (जीआईएचएम) की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कोर्स की जानकारी ले सकते हैं। संस्था की वेबसाइट पर नोबेल कोरोना वायरस से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है। जीआईएचएम की ओर से कोर्स से संबधित मटैरियल साइट पर उपलब्ध करवाया गया है, जहां से कोर्स के विषय में पूरी जानकारी ले सकते हैं। मिशन जिंदगी-कोविड-19 सर्टीफिकेट कोर्स करने के लिए लॉग इन करना होगा।
सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर मुख्य कार्यकारीधिकारी एवं प्रबंध निदेशक डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने मिशन जिंदगी-कोविड-19 कोर्स को सिक्स सिग्मा बोर्ड के सदस्यों ने तैयार किया है।