कोरोना महामारी को हराने के प्रबंध जारी, कलेक्टर ने जायजा‌‌ लिया

 

विदिशा। कोरोना महामारी को हराने के प्रशासन के प्रबंध जारी हैं। इन व्यवस्थाओं का कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन ने निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने पुरानी कलेक्ट्रेट के कक्षों में भण्डारित कच्ची खाद्य सामग्री का आज औचक निरीक्षण किया और वितरण व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की। तहसीलदार श्रीमती सरोज अग्निवंशी ने बताया कि दानदाताओं के द्वारा दी गई पैकेटो में खाद्य सामग्री यथावत आवश्यक लोगो के वितरित की जा रही है जिसकी सूचना टोल फ्री नम्बर 104 पर प्राप्त होने पर वितरण की कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों से मांग आने पर मौके पर जाकर संबंधितों को कच्ची सामग्री के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। जिसमें आटा, नमक, मिर्च, दाल, तेल के अलावा मसाले तथा साबुन शामिल हैं।

 

कलेक्टर द्वारा जायजा

कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बरईपुरा चौराहे पर वितरित हो रहे भोजन व्यवस्था का मौके पर जायजा लिया है यहां तहसीलदार श्रीमती सरेज अग्निवंशी के द्वारा गरीबो, असहाय व्यक्तियों को अपने हाथो से भोजन के पैकेट वितरित किए गए हैैं।

कलेक्टर डॉ जैन ने वितरण व्यवस्था के दरम्यिन सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करने पर विशेष बल देते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की चूक ना हो के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। 

 

कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण

कोरोना वायरस से प्रभावित व्यक्ति का चिन्हांकन होने के उपरांत उस क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र में विभक्त कर सील्ड किया गया है। विदिशा शहर के लुंहागीपुरा क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन का आज कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा मौके पर पहुंचकर मुआयना किया गया। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से उन्होंने चर्चा कर कंटेनमेंट जोन में बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। 

 

सोशल डिस्टेन्स का पालन नही करने वालों पर कार्रवाई

कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा लॉकडाउन के दौरान 20 अप्रैल से व्यवस्थाओं में हुए परिवर्तन के परिपेक्ष्य का आज भ्रमण कर जायजा लिया गया है। कलेक्टर द्वारा जहां सोशल डिस्टेन्सिग का पालन नहीं दिखा। उन क्षेत्रों में माइक से उन्हें सचेत करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश तहसीलदार को दिए हैं। कलेक्टर डॉ जैन ने नीमताल, गुरूद्वारा, कांच मंदिर रोड, बरईपुरा, रेल्वे स्टेशन तथा बाल बिहार और स्टेशन रोड, तिलक चौक इत्यादि क्षेत्र का भ्रमण कर सोशल डिस्टेन्सिग का अवलोकन किया।

 

पुलिस क्वार्टरों में वैकल्पिक व्यवस्था

पुलिस लाइन में नवनिर्मित आवासीय क्वार्टरो के कक्षो में वैकल्पिक व्यवस्थाओं के तहत प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। जिसका आज सोमवार को कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा मौके पर मुआयना किया गया है इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने बताया कि यदि किसी पुलिस अधिकारी कर्मचारी को क्यूरेन्टाइन करने की आवश्यकता पड़ती है तो उसके लिए वैकल्पिक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैैं। प्रत्येक कक्ष में आवश्यकता के अनुरूप सामग्री उपलब्ध कराई गई है विभिन्न कक्षो में पचास पलंग के प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।