कोरोना की लड़ाई में टीआई देवेंद्र चंद्रवंशी शहीद, मुख्यमंत्री ने शोक जताया

इंदौर। कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में जूनी इंदौर थाना के टीआई श्री देवेंद्र कुमार चंद्रवंशी अपने कर्तव्य पथ पर शहीद हो गए। उनके दुखद निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त करते हुए शहीद टीआई के परिवार को ₹50 लाख तथा उनकी पत्नी को उप निरीक्षक की नौकरी देने की घोषणा की। शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं उनके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं इस संकट की घड़ी में मेरे साथ पूरा प्रदेश उनके साथ खड़ा है।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने

उनके दुःखद निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि प्रभु उन्हें श्रीचरणों में स्थान दें। वे हमारे बहादुर कोरोनो वॉरियर्स थे, जिनका कोरोना से जंग लड़ते हुए निधन हुआ है। इस संकट की घड़ी में हर प्रदेशवासी स्व. चंद्रवंशी जी के परिवार के साथ खड़ा है। प्रदेश सरकार की ओर से उनके परिवारजनों को 50 लाख की राशि एवं उनकी पत्नी को विभाग में उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति दी जा रही है। आगे भी प्रदेश सरकार उनके परिवार के साथ हमेशा खड़ी रहेगी।