विदिशा (दीपक तिवारी)। यह तस्वीरें देखकर कोई भी चौंक सकता है, क्योंकि इन दिनों जिले में कोरोना के 13 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं और प्रशासन की ओर से तालाबंदी (लाकडाउन) जारी है। लोगों को शारीरिक दूरी बनाए रखने के बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद उन्हें जानलेवा बीमारी की परवाह नहीं है, तभी तो इस तरह का जमघट लगा कर कोरोनो को चुनौती दी जा रही है।
यह नजारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा नटेरन का है, जहां कोरोना के कहर से बेपरवाह लोगों ने तालाबंदी के नियमों को तोड़ते हुए भीड़ लगा रखी है। इसको बैंक प्रबंधन को गंभीरता से लेने की जरूरत है। सोशल डिस्टेंस (शारीरिक दूरी) के नियमों को ताक पर रखने के इस तरह के नजारे जिले में कई जगह देखने को मिल रहे हैं जो कि लापरवाही के कारण किसी को भी भारी पड़ सकते हैं।
कुछ दिन पहले तक सब्जी मंडी और किराना दुकानों पर लोगों की भीड़ को देखते हुए और नियमों को ताक पर रखने के कारण जिला प्रशासन को होम डिलीवरी के आदेश करना पड़े। बावजूद इसके कुछ लोग कोरोना को अभी भी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।