कोरोना का फैलाव रोकने के लिए विधायक बोले: पीड़ितों के नाम व फोटो सार्वजनिक हों

भोपाल। धार जिले की सरदारपुर विधानसभा के विधायक प्रताप ग्रेवाल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कोरोनावायरस मरीजों के नाम व फोटो सार्वजनिक करने की मांग की है जिससे संक्रमण में कमी आ सके। पत्र में विधायक श्री ग्रेवाल ने कहा कि वर्तमान समय में महामारी का प्रभाव पूरे विश्व में देखा जा रहा है। देश एवं मध्य प्रदेश में भी कोरोना से संक्रमित संदिग्ध मरीजों की संख्या में  बढ़ोतरी हो रही है।
 देश को कोरोना से बाहर निकालने के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। लेकिन संभवत एक बहुत बड़ी भूल हम भी कर रहे हैं जो सभी देशों ने की है। दरअसल हमारा देश भी किसी कोरोना पीड़ित का ना तो नाम दे रहा है और ना ही फोटो मीडिया या अन्य माध्यम से सार्वजनिक किए जा रहे हैं। जिसकी वजह से जो लोग पीड़ितों के संपर्क में आए थे फिलहाल इस खुशफहमी में हैं कि उन्हें कुछ हुआ ही नहीं जबकि वे संपर्क में आए थे। जब तक उन्हें पता नहीं होगा कि वे पीड़ित से संपर्क में आए थे वे जांच कराने नहीं निकलेंगे और लगातार आंकड़े बढ़ते जाएंगे।
 एक जनप्रतिनिधि एवं नागरिक होने के नाते मेरा सुझाव है कि जितने भी कोरोना संक्रमण से पीड़ित हैं उनके नाम एवं फोटो मीडिया या अन्य माध्यम से जिले वाइस सार्वजनिक किए जाएं। ताकि जो लोग और पीड़ितों के संपर्क में आए हों वे स्वत बाहर आ जाएं और हमारे कर्म योद्धा इन्हें ढूंढने के बजाय इलाज पर ध्यान केंद्रित कर सकें।
 विधायक श्री ग्रेवाल ने कहा कि कोरोना कोई ऐसी बीमारी तो है नहीं जिससे पीड़ित की इज्जत पर कोई असर हो जाए। एक तरफ सरकार और मीडिया दोनों आवाहन कर रहे हैं कि यदि आप में  कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो खुद बाहर आएं। दूसरी तरफ हम पीड़ितों के चेहरे को छुपाते हैं ऐसा करने से हमारा बहुत ज्यादा समय खराब हो रहा है।