विदिशा। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने शनिवार को विदिशा जिले के विधायकों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से चर्चा की। इस बैठक में विदिशा विधायक की गैर हाजिरी चर्चा का विषय रही। हालांकि उन्होंने अपने सुझाव से प्रशासन को लिखित में अवगत करा दिया है।
कोरोना संक्रमण के भीषण दौर में विदिशा विधायक शशांक भार्गव जनता के बीच भी नजर नहीं आ रहे हैं।
आयोजित बैठक में कलेक्टर ने जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए गए प्रबंधो की बिन्दुवार जानकारी दी। कलेक्टर डॉ जैन ने जिले में कोरोना वायरस से चिन्हित हुए व्यक्तियों के इलाज हेतु किए गए प्रबंधों के अलावा केश हिस्ट्री के तहत की गई छानबीन से अवगत कराया है।
कलेक्टर चेम्बर में आहूत उक्त सुझावयुक्त चर्चा में कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे, बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन, शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री के अलावा विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी तथा राकेश जादौन भी मौजूद थे।
कलेक्टर डॉ जैन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए सोशल डिस्टेन्स को अति आवश्यक बताते हुए जिले मेें इसके लिए किए गए प्रबंधों से अवगत कराया। उन्होंने विधायकों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से जिले में सोशल डिस्टेन्सिग के कार्य में अधिक से अधिक सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की है।
कलेक्टर डॉ जैन ने कोरोना वायरस के चिन्हितों हेतु किए गए इलाज के प्रबंधों के अलावा क्यूरेन्टाइन तथा आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति हेतु किए गए प्रबंधों तथा कंटेन्मेंट जोन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी है।
इस अवसर पर विधायकों द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल करने से अवगत कराया गया वही जिले में उपार्जन कार्यो के संबंध में तय रणनीति के संबंध में कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री जी को प्रेषित सुझावों से भी अवगत कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने जिले में अफवाहों के नियंत्रण हेतु किए गए प्रबंधो से अवगत कराया। उन्होंने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो पर सतत नजर रखने की बात करते हुए बताया कि यदि कही किसी भी व्यक्ति के द्वारा मिथ्या जानकारी अफवाह फैलाई जाती है तो उसके खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी। लॉकडाउन अवधि के दौरान विभिन्न चौराहो पर की जा रही जांच पड़ताल को और अधिक कारगर बनाए जाने के संबंध में लिए जाने वाले निर्णयों से उन्होंने अवगत कराया है।