कोरोना का कहर: भोपालवासी पिछले 15 से 20 दिनों की लोगों से मिलने की जानकारी डायरी में नोट करें

भोपाल। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने भोपाल के आमजन से अनुरोध किया है कि विगत 15 से 20 दिनों की विभिन्न लोगों से मिलने कि आपकी कांटेक्ट हिस्ट्री को पेपर ,डायरी या नोट बुक में लिख कर रखें।


विशेषकर घर से बाहर जाने वाले  लोगों से, घर में बाहर से आने वाले लोगों की, दूसरे शहरों में गए और वापस आए लोगों , अलग-अलग लोगों से विशेष रूप मिलने वालों से अनुरोध है कि अपने कांटेक्ट हिस्ट्री को घर में बैठकर नोट कर ले
 प्रत्येक दिन कितने लोगों से मिले और कहां कहां गए थे। भोपाल में लगातार कोरोना संक्रमण के व्यक्ति मिल रहे हैं। भोपाल में कम्युनिटी फैलाव रोकने में मदद मिलेगी, यदि आपके संपर्क का कोई व्यक्ति  पॉजिटिव आता है तो उससे आपका और परिवार का बचाव हो सकेगा, इस रिकॉर्ड के द्वारा संबंधित लोगों की पहचान की जा सकेगी। जितने भी लोग किसी के निवास पर गए हों उसकी जानकारी भी अघतन कर लें। भोपाल में संक्रमण से रोकने में मदद मिलेगी। और तुरंत ही व्यवस्थाओं को बनाया जा सकेगा।