कोरोना का कहर: भोपाल में आज कोरोना से संक्रमित 10 नए मरीज मिले


भोपाल, 15 अप्रैल। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी  प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल में आज  सुबह 8 और शाम को 2 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुल 10 व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनकी कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। सभी को हॉस्पिटल में भर्ती किया जा चुका है।
आज तक भोपाल में 168 व्यक्ति की कोरोना सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
भोपाल में एम्स से चार व्यक्ति  कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके है इन्हें 14 दिन होम आईसोलेशन में रखा गया है।   
आज तक भोपाल में पांच व्यक्तियों की मौत हुई है यह पांचों व्यक्ति पूर्व से ही दूसरी गंभीर बीमारी से पीड़ित रहे थे, और  बाद में जांच के बाद कोरोना संक्रमण पॉजिटिव आया है।
कोरोना सेम्पल की आज 184 रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमे 10 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव और शेष 173 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।  1 सेम्पल शाजापुर  जिले का जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज 712 सेम्पल जांच के लिये भेजे गए हैं।