भोपाल। कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश ने विशेष कार्य दल का गठन किया है।
प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा इस कार्य दल के संयोजक बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला, वरिष्ठ विधायक श्रीमती मीना सिंह, पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट तथा जगदीश देवड़ा सदस्य बनाए गए हैं।