विदिशा, 16अप्रैल 2020। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ पंकज जैन ने आज जिले के निजी चिकित्सकों की बैठक आहूत कर उन सभी से कहा है कि मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण से कोई भी चिकित्सक इंकार नहीं कर सकता। इसी प्रकार पैरापैथालाजी के संबंध में भी दिशा निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी लॉकडाउन अवधि को राष्ट्रीय आपदा के रूप में क्रियान्वयन किया जा रहा है, ऐसे समय सभी शासकीय व प्रायवेट डाक्टरों की नैतिक जिम्मेदारी है कि कोई भी मरीज स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आता है तो उसका उपचार अनिवार्य रूप से करें। यदि कोई कोरोना वायरस के मापदंडों एवं लक्षणोंं के अनुसार पाया जाता है तो उसकी सूचना अविलंब जिला चिकित्सालय को दें। यदि जिले में कहीं भी किसी भी चिकित्सक अथवा पैथालॉजी के द्वारा मरीजों के इलाज अथवा टेस्ट में कोताही बरती जाती है तो संबंधित के खिलाफ राष्ट्रीय आपदा अधिनियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर चेम्बर में हुई उक्त बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार के अलावा निजी चिकित्सकगण मौजूद थे।
कोई भी डॉक्टर मरीजों को इलाज से मना नहीं कर सकता- डॉक्टर पंकज जैन