कन्वर्जन की किश्त पर ब्याज ना लगाने एवं किश्त की तारीख बढ़ाने की मुख्यमंत्री से मांग


विदिशा। किसान नेता मोहर सिंह रघुवंशी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कन्वर्ज़न् की किश्त पर ब्याज न लगाने एवं कन्वर्ज़न् किश्त भरने की तारीख़ 31 मई तक करने की मांग करी है।